टहरौली (झांसी)- गायत्री परिवार टहरौली के कार्यकर्ताओं द्वारा युवाओं को सद्मार्ग की तरफ प्रेरित क़रने के उद्देश्य से एक दिवसीय युवा सम्मेलन 15 सितंबर को टहरौली में आयोजित किया जाना है। जिसके सम्बन्ध में एक बैठक गोलू गुप्ता की लॉज में आयोजित की गई। बैठक में प्रचार-प्रसार, बैठक टेंट व्यवस्था, पंजीयन, भोजन, सहयोग राशि एकत्रीकरण आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने अपने अपने सुझाव दिए। जिला स्तरीय युवा सम्मेलन को गायत्री तीर्थ हरिद्वार से आने बाले विशेष दूत डॉ आशीष सिंह द्वारा संबोधित किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग में जा कर कार्यक्रम हेतु युवाओं के पंजीयन कराये जाएंगे साथ ही आस पड़ोस के ग्रामों में बैठकें भी आयोजित की जाएंगी। इस मौके पर राधा मोहन गुप्ता, इंद्रपाल बुंदेला, रविन्द्र बिरथरे, अंकुश गुप्ता, आदित्य चौहान, सोनू राना, सोहित मिश्रा, कवि गोस्वामी, संजीव बिरथरे, राजकुमार पाल, दीपू पांचाल, अमित कुमार, धर्मेंद्र साहू, सुमित रत्नाकर, शैपू रावत, अजय पटेल, आशीष उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।