रिपोर्ट- पवन जैन
बरुआसागर (झाँसी) डॉ आर पी रिछारिया महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत परास्नातक छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण समारोह नपाध्यक्षा श्रीमती सुशीला कुशवाहा के मुख्य आथित्य एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश पुरोहित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किये गए।
समारोह को सम्बोधित करते हुए कि डिजिटल इंडिया के माध्यम से देश में युवा वर्ग आगे बढ़कर देश को परिवर्तन ला रहे हैं। राष्ट्र के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका के बगैर संभव नहीं है।
इसलिए प्रदेश शासन द्वारा छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन का उपयोग वह ज्ञान वर्धक सामग्री जुटाने में करे तथा देश दुनिया की ज्ञान विज्ञान को जाने युवा आगे बढ़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा।कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती पूजन एवं छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे पी एन मिश्रा, शिवप्रसाद अग्रवाल, डा विकास वर्मा, डा अरविंद सिंह, डा सचिन सिंह, आर एन विश्वकर्मा, धर्मेंद्र तिवारी, डा अरुण मिश्रा, डा प्रीति निगम, डा नंदनी समाधियां, वर्षा यादव, मानसी सोनी, डा कल्पना द्विवेदी, पुरुषोत्तम साहू, विजय तिवारी, आनंद कुशवाहा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेशचंद बबेले ने किया।
