रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
कटेरा (झाँसी)- श्रावण द्वादशी के अवसर पर सपूर्ण बुन्देलखण्ड क्षेत्र में जगह-जगह जलविहार मेलों का आयोजन आदिकाल से परंपरा के अनुसार चलता चला आ रहा है। इसी परंपरा का निर्वाहन करते हुए मंगलवार सुबह वनखण्डी सरकार आश्रम पर मंदिर का विमान निकलने के लिए चर्चा हुई। वनखण्डी आश्रम के गुरुजी राधागोविन्द पाण्डेय ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वनखण्डी सरकार का विमान शाही ठाट-बाट से निकाला निकाला जाएगा। विमान निकालने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई। आगामी 15 सितम्बर श्रावण द्वादशी को विशेष साज सज्जा, घोड़ो की सवारी, ढोल नगाड़ों, डीजे, बैंड-बाजो के साथ भगवान की सवारी निकली जाएगी। इस अवसर आश्रम के पुजारी मुन्नालाल शास्त्री, प्रेमनारायण गोल्या, शिवशंकर सोनी, अरविन्द्र कुशवाहा, पुष्पेन्द्र राजपूत ख़िलारा, सुरेन्द्र कुशवाहा, राहुल पाण्डेय, विशेष पाण्डेय, दामोदर, क्रांति राय रानीपुर, ओमप्रकाश रानीपुर, शनि श्रीवास रानीपुर, पत्रकार भूपेन्द्र गुप्ता, दिनेश साहू आदि रहे।
शाही ठाट बाट से निकलेगा वनखण्डी सरकार का विमान

Leave a comment