रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
कटेरा (झाँसी)- थाना कटेरा क्षेत्र अंतर्गत कटेरा देहात के गाँव कांडोर में दोपहर के समय खेत में मातादीन पुत्र गोले व लखन पुत्र गोले की चर रही बकरियों पर आकाशीय बिजली गिरने से हादसे में दो बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ग्रामीणो में दहशत का माहौल हो गया।
आकाशीय बिजली बिजली गिरने से दो बकरियों की मौत

Leave a comment