रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
कटेरा (झाँसी)- कटेरा थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने आगामी जन्माष्टमी और चेहल्लुम त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और शांति पूर्वक त्योहार मनाए जाने को क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों के साथ बैठक करके गंगा जमुनी तहजीब बनाए रखने की अपील की। पीस कमेटी की बैठक में आए क्षेत्रीय लोगों और जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब बरकरार रखें और इतिहास गवाह है कि जब कभी भी बाहरी लोगों ने यहां का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो यहां के लोगों ने हमेशा गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने के लिए डटकर मुकाबला किया।
थाना प्रभारी ने क्षेत्रीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस माह में कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम दोनो त्यौहार है। जिसे दोनो समुदाय के लोग मिलकर सौहार्द पूर्वक मनाए और यदि किसी को आशंका हो कि कोई अराजक तत्व माहौल खराब कर सकता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे समय रहते माहौल बिगड़ने से बच सके।
बैठक में चेयरमैन धनीराम डबरया, हरचरन विश्कर्मा, महेश कटैरिया, रामभरोसे सोनी, इश्हाक मंसूरी, योगेन्द्र यादव, हाफिज इमाम बक्श, सत्यम यादव कचनेव, गोलू योगी, प्रताप सिंह चौहान, अशोक आर्य, अंकित गुप्ता, जगोले जैन, रुपेन्द्र राय, शहीद अहमद, अरविन्द्र आर्य, हेमन्त राजपूत, भूपेन्द्र गुप्ता सहित नगर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
थाना प्रभारी ने जन्माष्टमी के मद्देनजर बुलाई पीस कमेटी की बैठक

Leave a comment