रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
कटेरा (झांसी)- कटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरक बखतिया निवासी किसान ने अपने ही खेत के मेड़ के पास नीम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। उक्त घटना की जांनकारी परिजनों को राहगीरों द्वारा दी गई, तो घर में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने किसान के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उक्त मामले में किसान की आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी।
जानकारी के अनुसार
कटेरा थाना क्षेत्र के खिरक बखतिया निवासी गोविंद सिंह यादव (50) पुत्र आशाराम यादव सोमवार दोपहर करीब 3 बजे घर से खेत पर काम करने के लिए निकल गए थे। इसी दौरान खेत के रास्ते निकल रहे युवक को एक युवक का शव नीम के पेड़ पर लटका दिखाई दिया। उक्त दृस्य को देखकर भयभीत हो गए और वह दौडकर गांव पहुंचा। तदोपरांत उसने समूची घटना से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। उक्त सूचना पर परिजनों के साथ ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो देखा कि उक्त किसान का शव ही नींम के पेड पर रस्सी के फंदे पर झूल रहा है।
वहीं सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस व कटेरा थाना पुलिस ने शव को पेड से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उक्त किसान की मौत में आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। वहीं परिजनों ने इस संदर्भ में बताया कि पिछले वर्ष फसल नष्ट हो गई थी। इस बार भी फसल नष्ट हो गई है और वर्तमान में भी फसल अच्छी नहीं हुई है। परिवार की पहले से ही आर्थिक स्थिति ठीक नहीं जैसे तैसे इस खेत में मूंगफली व उर्द, मूंग की फसल बोई थी पिछले दिनों हुई बारिश ने पूरी फसल नष्ट कर दी। अब सेठ साहूकारों से लिये कर्ज की चिंता से परेशान किसान की जान चली गयी।
किसान ने नीम के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर दी जान

Leave a comment