हर्षोल्लास से मनाया गया विद्यालयों में शिक्षक दिवस

Bhupendra Gupta
2 Min Read

रिपोर्ट- पवन जैन/विजय दुबे
बरुआसागर (झांसी)-
भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस पर शिक्षण संस्थानों में सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षकों को उपहार एवं माल्यापर्ण कर सम्मानित किया।
जवाहर नवोदय विद्यालय बरुआसागर प्राचार्य आरपी तिवारी के निर्देशन में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। ततपश्चात छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षकों का माल्यापर्ण एवं उपहार देकर कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा उदिता एवं छात्र सार्थक ने किया।
इसी प्रकार नगर में स्थित डॉ आरपी रिछारिया महाविद्यालय बरुआसागर, पंडित रामसहाय शर्मा इंटर कॉलेज बरुआसागर, राजकीय बालिका इंटर कालेज बरुआसागर, नगर पालिका पब्लिक इंटर कालेज, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज, जीपी नायक गल्स इंटर कालेज आदि शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया।
वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बरुआसागर में भी प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा विधालय के प्रधानाचार्य, आचार्य एंव कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बुंदेला, उपाध्यक्ष बालचंद राय, प्रबन्धक सन्दीप जैन, एवं मुख्य अतिथि के रुप में अनिल पारोलकर अन्य सदस्य उपस्थित रहें। इस दौरान सभी का सम्मान किया गया। पण्डित आई डी त्रिपाठी स्कूल में भी शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रमाशंकर दुबे एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में विद्यालय के संरक्षक रामगोपाल त्रिपाठी उपस्थित रहे। इस दौरान विधालय के शिक्षक पिंकी सेन, स्नेहा साहू, वर्षा रजक, निकिता यादव, निशा मौर्य, नेहा साहू, तान्या झां, राखी सेन, प्रियंका परिहार आदि तमाम मौजूद रहे। अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक अंकित त्रिपाठी द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!