मगरवारा में दधि मटकी प्रतियोगिता में तालपुरा टीम ने बाजी मारी

Bhupendra Gupta
3 Min Read

रिपोर्ट- बृजेश प्रजापति
बंगरा (झांसी)- समीपस्थ स्थित ग्राम पंचायत मगरवारा में स्थित बगिया वाले श्री राम राजा व श्री हनुमान मन्दिर पर कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दधि मटकी तोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सेवारा प्रधान रहीश यादव ने पंडित उमाकांत पस्तोर मुन्नू महाराज के सानिध्य में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर अतिथियों के साथ फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किय।तदुपरांत सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रहीश सिंह यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने भक्ति, धर्म, प्रेम का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूरे देश में जगह-जगह भव्य समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण भगवान ही हमें सिखाते हैं कि जीवन कर्म प्रधान है इसलिए हमें हमेशा अच्छे कर्म करना चाहिए।विशिष्ट अतिथि प्रदीप सिंह गौर सोसायटी अध्यक्ष रानीपुर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन संस्कृति को सजोते हैं भागवद गीता में अर्जुन के सामने जब क्या करूं क्या न करूं की स्थिति थी तब श्रीकृष्ण ने ही उन्हें मार्ग दिखाया था। भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें प्रतिकूल परिस्थितियों से लडऩा और जीतना सिखाता है। कटेरा थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह पटेल ने कहा कि लोगों को पीडितों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए एवं इस प्रकार के आयोजन करके हम समाज में एकता एवं अखंडता का कार्य करते हैं उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को श्री कृष्ण से सीख लेनी चाहिए जिन्होंने हमें प्रेम भक्ति की परिभाषा सिखाई है। आयोजन में जगह जगह से आई हुई टीमों ने अपना हुनर दिखाया जिसमें लगभग चालीस फीट की ऊंचाई पर बंधी दही मटकी को तोड़ने में कचनेव, तालपुरा, जिखनगांव, मगरवारा, बंगरा सहित अन्य जगहों की टीमों को हताशा हांथ लगी तब कई बार के प्रयास और भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद से तालपुरा (कचनेव) टीम ने मटकी तोड़कर उपहार एवं इनाम की राशि प्राप्त की वहीं छोटी मटकी प्रतियोगिता में मगरवारा टीम ने जीत हासिल की। मौके पर मथुरा पाल, भागीरथ कुशवाहा, प्रताप यादव, राजकुमार, रामू कुशवाहा, अखिलेश मिस्त्री, राम जाने टेंट हाउस, सुनील, अनिल कुमार मौर्य ग्राम अध्यक्ष, सतीश कुशवाहा, नरेंद्र,सुरेंद्र, टल्लू , छोटू, धम्मू, राहुल, मोहन, आदि जितेंद्र सिंह, संतोष शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए। इससे पहले अतिथियों का स्वागत कमेटी अध्यक्ष मदनलाल बॉस, अनिल कुशवाहा, रामू कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा डलई, सतीश कुशवाहा आदि द्वारा किया गया।
संचालन मिथलेश कुशवाहा एवं नरेंद्र कुशवाहा ने किया। आभार राहुल यादव द्वारा जताया गया। जीती हुई टीमों को नगद धनराशि एवं अन्य उपहार स्वरूप भेटें आयोजन टीम एवं अतिथियों द्वारा दी गईं। आयोजन में कटेरा थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह पटेल, उपनिरीक्षक सुरेशचन्द्र तिवारी, महिला कांस्टेबल स्वाति चौहान एवं समस्त पुलिस बल ने भीड़ को संभालते हुए संपूर्ण व्यवथाएं बनाई रखीं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!