संवाददाता- भूपेन्द्र गुप्ता
टहरौली (झांसी)- कस्बा टहरौली में सामाजिक संस्थाओं, नागरिकों एवं युवाओं द्वारा प्रतिवर्ष बृक्षारोपण किया जाता है। यहां की समाजसेवी संस्था जन जागृति समिति, गायत्री परिवार के बैनर तले दर्जनों लोग जन सहयोग से करीब 100- 150 पौधे हर बर्ष रोपते हैं। इस बर्ष होने बाले बृक्षारोपण के सम्बंध में एक बैठक का आयोजन साईं मार्केट में किया गया जहां लोगों द्वारा बृक्षारोपण की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में पौधे लगाए जाने बाले स्थान, पौधों के प्रकार, उनके रख रखाव एवं सहयोग राशि एकत्रित करने आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति द्वारा विशेष रूप से पीपल, बरगद, नीम, बेल, पाखर सहित फलदार एवं विलुप्त होते जा रहे पौधे लगाने का विचार है। बैठक में राधा मोहन गुप्ता, रवींद्र कुमार सोनी, संजीव जैन, डॉ मोना राजा बुंदेला, अबध बंकर, राकेश झा, दीपक गुप्ता, अमित जैन प्रधान टहरौली, रिंकू दीक्षित, इंद्रपाल बुंदेला, डॉ अनंत कुमार शर्मा पुजारी, गौरव गोलू गुप्ता, राजकुमार प्रजापति, राजू गुप्ता, यश प्रताप, शैलेन्द्र दीक्षित, मनोज तिवारी, रवि कुशवाहा, अखिलेश कुमार, आशीष उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
टहरौली बाले इस बर्ष भी करेंगे बृक्षारोपण, बैठक कर बनाई रूपरेखा

Leave a comment