कटेरा (झांसी) एसएसपी राजेश एस ने शनिवार की शाम थाना कटेरा का औचक निरीक्षण कर थाना परिसर की व्यवस्थाओं को जाना। साथ ही अभिलेखों की भी जांच की। उन्होंने थानाध्यक्ष व उपनिरीक्षकों को मुकदमों की लंबित विवेचनाओं के तत्परता से गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए।
एसएसपी राजेश एस शाम को अचानक थाना कटेरा पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले थाने के आवासीय परिसर को देखा। जिसके बाद हवालात भोजनालय तथा कार्यालय का निरीक्षण किया। एसएसपी सफाई व्यवस्था को लेकर संतुष्ट नजर आए। इसके बाद उन्होंने एक-एक कर अभिलेखों की जांच की। उन्होंने थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा को सभी वांछितों की गिरफ्तारी एवं मुकदमों की विवेचना तत्परता से कराने के निर्देश दिए। एसएसपी ने हलके के दारोगाओं व बीट सिपाहियों को सजगता से अपने क्षेत्र में नजर बनाए रखने और अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना होने पर बीट के जिम्मेदार पुलिस कर्मियों की जवाबदेही रहेगी।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
एसएसपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण

Leave a comment