रिपोर्ट- बृजेश प्रजापति
बंगरा –आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि तथा होली के सम्बन्ध में आज दिनांक 23.02.2025 को थाना परिसर उल्दन में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई। उक्त मीटिंग में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानो, कोटेदारों,चौकीदारों, तथा धर्मगुरु उपस्थित हुए। थाने के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी गण भी उक्त मीटिंग में मौजूद रहे। सभी लोगों से महाशिवरात्रि तथा होली का त्योहार सौहार्दपूर्ण तथा मिलजुल कर सकुशल मनाने के लिए कहा गया तथा उच्च अधिकारी तथा शासन के आदेश व निर्देशों से अवगत कराया गया। सभी लोगों से होली के शुभ अवसर पर नशा न करने की बात कही गई।
