रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
कटेरा (झांसी) स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष रजनीश कुमार की अध्यक्षता में शिवरात्रि, होलिका दहन एवं होली पर्व के मद्देनजर थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक हुई। इस दौरान त्योहार को शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई। थानाध्यक्ष ने लोगों को आश्वस्त किया कि यदि त्योहार के दौरान कोई भी अराजक तत्व खलल डालने की कोशिश करेगा तो पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्यवाई करने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड परीक्षा शुरू हो गयी है, इसलिए पूजा का आयोजन करते समय इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस शिवरात्रि के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखेगी और शांतिपूर्ण पूजा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर चेयरमैन धनीराम डबरया, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ लाखन सिंह यादव, मनोज जैन, सीताराम डेंगरे, संजीव डेंगरे, योगेंद्र यादव, मथुरा प्रसाद मगरवारा, याकूब खां गुड़ा, शहीद अहमद, इश्हाक मंसूरी, इदरीश खान, हाफिज इमाम बक्स, पत्रकार भूपेन्द्र गुप्ता, सतेन्द्र राय, अरविन्द आर्य, उपनिरीक्षक अजीत कुमार, मनोज कुमार आदि रहे।
महाशिवरात्रि पर कटेरा में शांति समिति की हुई बैठक

Leave a comment