रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
कटेरा (झांसी)- नए साल को लेकर मंगलवार को कटेरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अमरनाथ सिंह ने की। बैठक में नए साल को लेकर थाना प्रभारी ने चौकीदारों व व्यापारियों कई दिशा निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि नए साल में लोग अक्सर दुर्घटना के शिकार होते हैं। इसके बचाव को लेकर नए साल के दिन पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष अभियान चलाकर सड़क दुर्घटना को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही पिकनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की हुड़दंग ना हो इसकी भी तैयारी पुलिस प्रशासन द्वारा की गई है।
लोगों से अपील करते हुए थाना प्रभारी अमरनाथ सिंह ने कहा कि नए साल के दिन आप सभी लोग भाईचारा एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखें। 1 जनवरी के दिन कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में बाइक चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि डॉ लाखन सिंह यादव, संजीव डेंगरे, पवन डेंगरे, दिनेश नीखरा, अरविन्द्र बुन्देला, उपनिरीक्षक नाथूराम दोहरे, कौशल किशोर, विशेष पाल, रवि कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र पटेल, रमाकांत, पत्रकार भूपेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद थे।
नववर्ष को लेकल थाना में शांति समिति की बैठक

Leave a comment