आदिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव मनाया

Bhupendra Gupta
1 Min Read

रिपोर्ट- पवन जैन
बरुआसागर (झांसी)-
स्थानीय दिगंबर जैन मंदिर परिसर में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदि ब्रह्मा ऋषभ देव जी का निर्वाण महोत्सव आर्यिका रत्न 105 तपोमति माताजी संसंघ के सानिध्य में बड़ी धूमधाम से मनाया गया और पूरी समाज ने अपने अपने घरों में दीपोत्सव किया।
उक्त अवसर पर निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य श्रीमती ज्योति निर्मल अलया एवं राकेश कुमार अलया को एवं श्री भक्तांबर विधान के मुख्य यजमान सौधर्म इंद्र डॉ. नरेंद्र कुमार जैन अध्यक्ष जीवोदय तीर्थ, सिंघई प्रदीप कुमार जैन, अखिलेश ध्रुव भंडारी, मालती सुनील अलया एवं स्वाति निशांक अलया को शांतिधारा एवं विधान के मुख्य पात्र बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ विधान में रंगोली से बहुत ही आकर्षक 24 मंडप ब्रह्मचारी दीदी के द्वारा बनाए गए जिसमें समाज के महानुभावों ने परिवार सहित बैठकर संगीतमय विधान का लाभ लिया विधान भैया हनी जैन पृथ्वीपुर ने कराया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद जैन एडवोकेट, दीपक जैन रजनीश जैन, अमित बैसाखियां, कमलेश जैन, ब्रजेश जैन मावा, नीलेश अलया, प्रदीप अलया, सलोनी जैन, वैशाली जैन, संस्कृति जैन, रागिनी जैन, नेमीचंद जैन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन दिगम्बर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष सिंघई संदीप जैन ने किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!