रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
कटेरा (झांसी) नगरीय निकाय चुनाव संचालन के लिए भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज झांसी-ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा ने वैदिक मंत्रों के बीच किया। सांसद अनुराग शर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, निकाय चुनाव प्रभारी कंचन जायसवाल व भाजपा अध्यक्ष सहित दसों वार्डो के प्रत्याशीयो ने कलश स्थापित कर पं० देवेश पाण्डेय ने बिधिवत पूजन का कार्यक्रम किया। शुक्रवार को झांसी जिले के कटेरा नगर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संतोष अहिरवार के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर पहुँचे सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने आमजन के हित में कार्य किए हैं। भाजपा ने अन्य सरकारों के मुकाबले सबसे अधिक विकास कार्य कराए हैं।
ऐसे में पूरी जनता का उन्हें साथ मिला हुआ है। उन्होंने दावा किया कि निकाय चुनाव में भाजपा जीत का परचम लहराएगी। भाजपा प्रत्याशी संतोष अहिरवार ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद कस्बा कटेरा की जितनी समस्याएं हैं।उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर रामभरोसे सोनी, राजेन्द्र जैन, मोहनलाल आर्य, डॉ लाखन सिंह यादव, रामदास राजपूत, हरचरन विश्वकर्मा, प्रकाश अहिरवार, जगदीश सिंह राजपूत, राजकुमार जैन, अनिल लांगया, जग्गी नीखरा, रामकृपाल राजपूत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
