टहरौली (झांसी)- कस्बा टहरौली के साईं मार्केट में मऊरानीपुर विधायक डॉ रश्मि आर्य पप्पू सेठ ने आदि शक्ति गैस एजेंसी का भव्य उद्घाटन किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि टहरौली कस्बा तहसील मुख्यालय है यहां तो काफी पहले की गैस एजेंसी की शुरुवात हो जानी चाहिये थी। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के विकास में वे कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। इसके अलावा उन्होंने एजेंसी के प्रोपराइटर अभिजीत रत्नाकर को एजेंसी की शुरुआत के लिये बधाई दी। इस मौके पर श्री सिद्धनाथ मन्दिर के महंत सुखदेव दास त्यागी, नरेश रत्नाकर, रविन्द्र सोनी, रवि शकुला, रिंकू दीक्षित, अबध बंकर, नीलेश दुबे, रवि नायक, आशीष उपाध्याय, डॉ मोना राजा बुंदेला, महेश वर्मा, अरविंद ठाकुर, पंकज पटेल, सचिन ठाकुर, वीरसिंह यादव, गोलू गुप्ता, रवि शर्मा, राजू गुप्ता, मानसिंह, छोटू आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- आशीष उपाध्याय
मऊरानीपुर विधायक ने किया आदि शक्ति गैस एजेंसी का उद्घाटन

Leave a comment