रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
कटेरा- कटेरा थाना प्रभारी का चार्ज लेते ही कटेरा थाना के नये प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ एक्शन में दिखे। उन्होंने बुधवार शाम को शांति समिति की बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर आम जनता से सुझाव लिए। फिर कई दिशा-निर्देश दिए। बैठक में थाना प्रभारी ने सभी लोगों से सुझाव लिए कि बढ़ते अपराध और नशाखोरी को कैसे रोकें। ताकि क्षेत्र में अमन शांति बनी रहे। थाना प्रभारी अमरनाथ ने कहा कि आम लोग जागरूक रहेंगे तो अपराध में अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने दुकान संचलकों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी अपने दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाइए। जिससे की कोई भी घटना घटे तो पुलिस कैमरा के सहोयग से अपराधी को पकड़ सके। उन्होंने कहा कि बैठक में उपस्थित लोग आस पास के लोगों को जागरूक करें और नशा के खिलाफ अभियान चलाएं। पुलिस जनता के साथ कदम से कदम चलने को तैयार है| पुलिस प्रसाशन 24 गुणें सात दिन आपकी सेवा के लिए खड़ी है। इस मौके पर कटेरा देहात प्रधान प्रतिनिधि डॉ लाखन सिंह यादव, महेश कटेरिया, संजीव डेंगरे, अवध विहारी नायक, रूपेन्द्र राय, योगेंद्र यादव, राजा पड़रा, कमल गौतम, सुरेन्द्र यादव कांडोर, पार्षद अंकित गुप्ता, अशोक आर्य, बालकृष्ण अहिरवार, कमलेश पंडा, रामभरोसे सोनी, पत्रकार भूपेन्द्र गुप्ता, दिनेश साहू सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
कटेरा थाना प्रभारी ने शांति समिति की बैठक बुलाई

Leave a comment