कटेरा (झांसी) लारोंन साधन सहकारी समिति का शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें लारोन साधन सहकारी समिति के नौ संचालक उम्मीदवार में से छह उम्मीदवार को निर्विरोध चुना गया।
पड़रा ग्राम पंचायत के प्रत्याशी संजीव चतुर्वेदी 118 वोट प्राप्त किये जबकि गजवेन्द्र सिंह बुन्देला 41 वोटों से चुनाव हार गए।
कटेरा देहात ग्राम पंचायत प्रथम की महिला प्रत्याशी उमा देवी 101 वोटों से हार गईं। जबकि गुडडी देवी ने 111 वोट हासिल किये।
कटेरा देहात ग्राम पंचायत द्वितीय की महिला प्रत्याशी सविता देवी 40 वोटों से हार गईं। Past उर्मिला देवी ने 74 वोट हासिल किये।
चुनाव को लेकर साधन सहकारी समिति पर सुबह से ही चहल पहल रही। पूरे दिन प्रत्याशियों के समर्थक मतदान केंद्र के बाहर जमा रहे। प्रत्याशियों के जीतने पर समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
साधन सहकारी समिति चुनाव: निर्विरोध चुने गए 6 डेलीगेट 3 पर हुआ मतदान

Leave a comment