रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
कटेरा (झांसी)- 1 जुलाई से अब कानूनी कार्रवाई भारतीय न्याय संहिता-बीएनएस के प्रावधानों के अनुसार होगी। नवीन संहिता में पीड़ित व्यक्ति पुलिस को ऑनलाइन एफआईआर कर सकेगा। इसको लेकर आज (1 जुलाई) कटेरा थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह की अध्यक्षता में एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चेयरमैन, पार्षद, ग्राम प्रधान, पत्रकार, व्यापारियों सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
आज एक जुलाई से नया कानून लागू हो गए। अब आपराधिक घटनाओं की प्राथमिकी नए कानून के अनुसार दर्ज होंगी और मुकदमे भी नए कानून के आधार पर ही चलाए जाएंगे। संगीन अपराधियों के लिए मुश्किलें बढ़ेंगी। पीड़ित और गवाहों को धमकी या लालच देकर मामले को प्रभावित करना या कोर्ट से बाहर समझौता करना उनके लिए आसान नहीं होगा।
थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह का कहना है, कि इन तीनों कानूनों का मकसद विभिन्न अपराधों और उनकी सजाओं को परिभाषित कर देश में आपराधिक न्याय प्रणाली को पूरी तरह से बदलना है। नए कानून लागू होने से भारत की न्याय प्रणाली आईपीसी के तहत अंग्रेजों की ओर से बनाए गए औपनिवेशिक कानूनों से मुक्त हो जाएगी।
इस कानून की मदद से कोई भी व्यक्ति किसी भी जगह पर एफआईआर दर्ज करवा सकता है। इसके साथ ही ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करा सकता है। शून्य प्राथमिकी (जीरो एफआईआर) को लेकर के यह बड़ी राहत और सुविधा प्रदान की गई है। इस नए कानून के तहत घटना क्षेत्र की पुलिस द्वारा पीड़ित को 90 दिनों के अंदर जांच की प्रगति रिपोर्ट देनी होगी। साथ ही सात दिनों के अंदर चिकित्सक भी इसकी मेडिकल रिपोर्ट भेजेंगे। इसके साथ-साथ ही महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले अपराध से निपटने के लिए 37 धाराओं को शामिल किया गया है। 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषी को आजीवन कारावास और मृत्युदंड होगा। यही नहीं, झूठे वादे और नकली पहचान के आधार पर यौन शौषण करना आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आएगा।
कार्यक्रम के समापन के उपरांत राष्ट्रगान का आयोजन किया गया।
इस मौके पर उपनिरीक्षक सूरज कुमार, अजीत कुमार, ऋषि कुमार कटियार, हे० मनोज कुमार, चेयरमैन धनीराम डबरया, प्रधान प्रतिनिधि डॉ लाखन सिंह यादव, हरचरण विश्कर्मा, संजीव डेंगरे, जगोले जैन, रूपेन्द्र राय, राजकुमार जैन, अभिमन्यु स्वर्णकार, योगेन्द्र यादव, हाफिज इमाम बक्स, प्रताप सिंह चौहान, पवन अहिरवार, बालकृष्ण अहिरवार, अशोक आर्य, कालका आर्य, इश्हाक अहमद, हिल्लु झा, चतुर्भुज यादव यारा, पप्पू पड़रा, मथुरा प्रसाद मगरवारा, राजेन्द्र सिंह लारोंन, कैलाश गिरी मगरवारा, राजा पड़रा, पत्रकार भूपेन्द्र गुप्ता, दिनेश साहू आदि लोग मौजूद रहे।
