भीषण गर्मी से बढ़ रही आग की घटनाएं, डीआईजी ने दिये सख्त निर्देश

Bhupendra Gupta
2 Min Read

संवाददाता- भूपेन्द्र गुप्ता
झांसी- प्रदेश भर में बढ़ते तापमान के कारण आग लगने की घटनाओं को देखते हुए, झाँसी रेंज के DIG कलानिधि नैथानी ने झाँसी जनपद झांसी, जालौन एवं ललितपुर के रेस्तरां, अस्पतालों, नर्सिंग होम (विशेष रूप से बच्चों के अस्पताल), मॉल, बैंक्वेट हॉल और भीड़ में लोगों के इकट्ठा होने के खिलाफ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसमें 26 मई से 6 जून तक विशेष चेकिंग अभियान चलाकर किराये के स्थानों, सघन बाजारों एवं ऊंची इमारतों एवं अपार्टमेंट आदि में फायर ऑडिट, आपातकालीन निकासी एवं अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अग्नि सुरक्षा के संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

दिए ये निर्देश
दिशा निर्देश में कहा गया है कि अग्नि जोखिम के अनुरूप अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। सुरक्षित भागने के मार्ग (प्रवेश/निकास मार्ग) सुनिश्चित किये जाने चाहिए। स्थल की क्षमता से अधिक व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाये।
अग्नि सुरक्षा उपायों के संबंध में विशेष प्रचार किया जाना चाहिए और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों को विशेष रूप से सतर्क और जागरूक किया जाना चाहिए। विद्युत सुरक्षा को निर्देशित किया गया कि विद्युत उपकरण/तारों का विद्युत ऑडिट कराकर विद्युत भार के अनुसार विद्युत उपकरण/तार लगवायें। अग्नि जोखिम निरीक्षण के दौरान मानकों में पाई गई कमियों के संबंध में संचालकों को निर्देश दिए जाएं। अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के विशेष अभियान को यथासंभव सफल बनाने और संभावित अग्नि दुर्घटनाओं को कम करने के लिए डीआइजी झाँसी ने झाँसी रेंज के जिला प्रभारियों एवं अग्निशमन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!