पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो घेरेंगे थाना पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि समेत पार्षदों ने दी चेतावनी, कुछ लोगों पर लगाए कर्मियों से अभद्रता व कार्य में बाधा के आरोप

Bhupendra Gupta
2 Min Read

संवाददाता- पवन जैन
बरुआसागर (झांसी)- नगर पालिका की महिला सफाई कर्मचारी मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था, कि अब न०पा० के कर्मचारियों के साथ उत्पीड़न, धमकाने और सरकारी कार्य में बाधा किए जाने का मामला ने एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है, बड़ी बात तो ये है कि है उक्त मामले में पूर्व में एक महिला सफाई कर्मचारी द्वारा लगाए गए आरोपों में आरोपित व्यक्ति के खिलाफ अब नपा बोर्ड लामबंद गया है और शुक्रवार को थाना प्रभारी को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अमरसिंह कुशवाहा के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन पार्षद ने पुलिस प्रशासन को दो दिन का समय देते हुए ज्ञापन देते हुए मांग की है कि उक्त आरोपित व्यक्ति सहित उसके कुछ साथियों द्वारा पालिका के उपवन में कार्य करने वाले पालिका कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। साथ ही उक्त व्यक्ति और उसके साथियों द्वारा उपवन में जबरन घुसकर फोटो ग्राफी भी की गई है। ज्ञापन में कहा गया कि पालिका की एक महिला सफाई कर्मचारी से साथ उक्त युवक द्वारा जाति सूचक गाली गलौज करने के साथ अभद्रता भी की गई थी एवं अवैध रुप से पैसों की मांग भी की जा रही है। लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है, ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए पार्षद गणों ने बताया कि अगले दो दिवस में अगर उक्त आरोपित व्यक्ति और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है तो पालिका अध्यक्ष और पार्षद गण अपने सहयोगियों के साथ थाना का घेराव करते हुए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अमरसिंह कुशवाहा, पार्षदों में विजय कुमार दुबे,बनरेश साहू, राजकुमार यादव, भीम अहिरवार, राकेश कुशवाहा, जितेन्द्र कुशवाहा, सन्तोष कुमार, सुनील कुशवाहा, जयप्रकाश कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा, राहुल सिंह, ललित कुशवाहा, दिनेश से, जीतेन्द्र आर्य, महेन्द्र कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, आरती आनन्द सहित पाषर्द प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!