ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान

Bhupendra Gupta
2 Min Read
गेंहू की फसल में बिखरे ओले

कटेरा (झांसी) जनपद झांसी में पिछले तीन-चार दिनों से छाए हुए बादल सोमवार को बरस पड़े। जिसके चलते कस्बा कटेरा सहित कांडोर, पड़रा, साजेरा, ओबरी, पुरैना, बगवरी, यारा, कगर, कचनेव, लारोंन, भटा, नगाइच, पथगुवां, हासपुरा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात व ओलावृष्टि हुई। जिसके चलते जहां किसानों की गेहूं की फसल बुरी तरह से खराब हो गई वहीं सरसों की कटी हुई फसल को भी नुकसान हुआ है।
कस्बा कटेरा क्षेत्र में बीते तीन-चार दिनों से आसमान में बादल छाए हुए थे तथा कभी-कभी हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। सोमवार सुबह से मौसम साफ नजर आ रहा था, लेकिन दोपहर तक फिर से आसमान में बादल छा गए। शाम 5 बजे क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ जबरदस्त हुई ओलावृष्टि की वजह से खेतों में पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। वही सरसों की कटी हुई फसलों में भी किसानों को काफी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि के साथ-साथ तेज हवाएं भी चली। जिससे सरसों की कटी हुई पुली खेतों में दूर तक जा गिरी। इससे कटी हुई फसल को काफी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ओलावृष्टि के बाद ठंडी हवाएं भी चलने लगी। इससे मार्च के महीने में फिर से एक ठंड का एहसास होने लगा।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!