किसान का आशियाना जलने पर किसान यूनियन ने सुद ली

Bhupendra Gupta
2 Min Read

रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
कटेरा (झाँसी)-
कटेरा देहात ग्राम पंचायत के गांव रेवरन खिरक में विगत 29 जून शनिवार रात्रि लगभग 11 बजे बारिश हो रही थी उसी समय किसान सुरेश यादव के मकान में आकाशीय बिजली गिरी जिससे घर में रखे सभी सामानों में आग लग गई और सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया पीड़ित किसान सुरेश यादव ने बताया शाम हम लोग बगल वाले कमरे में थे बारिश हो रही थी और उसी समय मकान पर गाज गिरी जिससे घर में रखा हुआ लगभग पचास हजार रुपया नगद और सोने चांदी के जेवर गल गए और घर की पूरी गृहस्थी, बर्तन, कपड़ा, भूसा सब जलकर राख हो गया और लगभग कुल मिलाकर पांच से छै लाख रुपए का नुकसान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार पीड़ित किसान के घर पहुंचे ढाढस बंधाते हुए हर संभव मदद की बात कही।
ग्रामीण किसानों ने परिहार को बताया साहब रात के समय आकाशीय बिजली गिरी थी जिससे घर में भयंकर आग लग गई गांव वाले सब मिलकर बड़ी मेहनत मशक्कत करके आग बुझाई आग बुझते बुझते सारा सामान जलकर राख हो गया। परिहार ने घटना की जानकारी उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी को दी जिस पर उपजिलाधिकारी ने कहा लेखपाल के द्वारा जांच कराई जा रही है साशन द्वारा जो संभव होगा वह मदद दिलाई जाएगी।
इस मौके पर किसान नेता प्रताप सिंह बुंदेला, विक्रम सिंह बुन्देला, प्यारेलाल बेधड़क, शेखर राज बड़ोनिया, शमशेर सिंह यादव, अजीत कुमार यादव सहित सेकड़ो ग्रमीण उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!