रिपोर्ट- बृजेश प्रजापति
बंगरा (झांसी)- आज का दिन धन और ऐश्वर्य की देवी महालक्ष्मी पूजन का पर्व दीपावली हर्षौल्लास से मनाया जाएगा। सनातन धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व होने के कारण यह प्रमुख पर्व माना जाता है यह उदगार थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने आज पत्रकारों की बैठक कहे। उन्होंने कहा कि रोशनी का यह पर्व दिवाली की कार्तिक अमावस्या के दिन मनाया जाता है। इस मौके पुलिस चौकी प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने कहा है कि यह दीपों का पर्व सभी लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाएं। सारे लोग गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाएं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि दीपों से सजी इस रात्रि लक्ष्मी जी भ्रमण के लिए निकलती और लोगों को धन ऐश्वर्य और आर्शीवाद बांटती हैं यही वजह है कि लोग महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तरह तरह के जतन करते हैं। बैठक के बाद थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बंगरा में लगी आतिशबाजी की दुकानों का मुआयना किया उन्हें जरूरी निर्देश देते हुए कहा है कि सभी लोग शासन की गाइडलाइन को पूरा करते हुए पटाखों की बिक्री करें अगर किसी ने मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उसके बाद थाना प्रभारी पुलिस चौकी प्रभारी पूरे स्टॉफ सहित मैदान में बसे लोह पीटा समाज की झुग्गियों में गए और उनका हालचाल जाना। लोह पीटा समाज के बच्चों को इस दीपावाली के अवसर पर उन्हें मिष्ठान वितरित किया।
और कहा कि पुलिस हर पल आपके साथ है। सभी ने इस मौके पर पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की। इस मौके पर उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह, उपनिरीक्षक कौशल कुमार, हेड कांस्टेबल नेत्रपाल सिंह, कांस्टेबल रोहित पाठक, रोहित कुमार पूरा पुलिस बल मौजूद रहा।
