मऊरानीपुर (झाँसी): परवारीपुरा स्थित जैन मन्दिर में श्रीसिद्धचक्र महामण्डल विधान में जैनमुनि विव्रतसागर महाराज, विस्वार्थसागर महाराज ने रात्रि भोजन का त्याग करके, धर्मपालन करने की सीख दी। पं. सुरेन्द्र शास्त्री बड़ागाँव ने विधिविधान पूर्वक चौथे दिन का विधान सम्पन्न कराया। संगीतकार उमेश जैन गुहारा, साथी कलाकार महिमा जैन, प्रदीप, किलकोटी विश्वकर्मा ने भजन की प्रस्तुतियां दी। रात्रि के समय चन्दनवाला नाटक का मंचन हुआ।