रिपोर्ट- पवन जैन
बरुआसागर (झांसी)- बरुआसागर क्षेत्र के यादव समाज के लोगों ने बैठकें आयोजित कर मृत्यु भोज बंद करने का आह्वान किया है। नगर के कटरा मुहल्ला नरसिंह मंदिर में एंव ग्राम तेंदोल, और ग्राम बाबई यादव समाज की बैठक में मौजूद समाज के बुजुर्गों व युवाओं ने एकमत से समाज में चली आ रही कुप्रथा को समाप्त करने का आह्वान किया गया।
इस संबंध में क्षेत्र के गांव-गांव में समाज की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर रहीश यादव सारोल ने कहा कि किसी परिवार में मृत्यु हो जाने पर उस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट जाता है। कभी-कभी किसी की आकस्मिक मौत भी हो जाती है। ऐसी स्थिति में भी उनको मृत्यु भोज का आयोजन करना पड़ता है। यह समाज में कुप्रथा व्याप्त है इसको समाप्त होना चाहिए तथा सभी को इस कुप्रथा को रोकने के लिए आगे आना होगा। इस दौरान ग्राम बंनगुवां में जमुना प्रसाद नन्ना की अध्यक्षता में, ग्राम तेंदोल में पूर्व प्रधान जगत सिंह यादव, कोलवा में मेहताब सिंह, बरेठी वनमाली यादव, तिलैथा खुर्द में विनय पचेरिया, तिलैथा कला में ग्राम प्रधान गोविंदसिंह बाबा की अध्यक्षता में बैठकें आयोजित कर मृत्यु भोज बंद करने का आह्वान किया गया। इस दौरान बब्लू पचेरिया, रहीश प्रसाद, बृजेन्द्र यादव दाऊ, अमरसिंह यादव, पुष्पेन्द्र यादव, अरविंद यादव तेदोल, भगवान सिंह,राजनारायण, नितिन यादव,करण सिंह,लोकेन्द यादव, फूल सिंह,अन्नू यादव ,रवि यादव, शैलेन्द्र, देवेन्द्र, आनन्द, मुकेश ,जाहर सिंह, कमलेश, रमेश सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
मृत्यु भोज बंद करने का किया आह्वान

Leave a comment