टहरौली – साधन सहकारी समिति टहरौली, घुरैया एवं बमनुआ में अध्यक्ष पद हेतु गहमागहमी के बीच चुनाव को पुलिस की कडी सुरक्षा में शांतिपूर्वक सम्पन्न किया गया।
साधन सहकारी समिति टहरौली में गायत्री उपाध्याय एवं बृजकिशोर “पप्पू” पटेल तेंदुआ के बीच चुनाव सम्पन्न हुआ।
कड़े चुनावी संघर्ष में गायत्री उपाध्याय को पांच एवं बृजकिशोर पटेल को चार मत प्राप्त हुये। इसके पूर्व दोनों प्रत्याशियों में डायरेक्टर के मत हेतु काफी खींच तान होती रही दोनों प्रत्याशियों के मध्य तनातनी को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक भीमसेन पौनियां ने चुनाव शांतिपूर्ण तरीके कराने हेतु सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं संभाल रखी थी वोटिंग स्थल पर बडी संख्या में उमड रही भीड को पुलिस द्वारा की बार खदेडा गया।
किसान सेवा सहकारी समिति बमनुआ में संदीप राजपूत निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। यहां अंजली शर्मा को उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
साधन सहकारी समिति घुरैया में डॉ कैलाश राजपूत को अध्यक्ष जबकि सुलेखा खरे को उपाध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता