महाकुंभ भगदड़ के बाद साधु-संतों की अपील

Bhupendra Gupta
2 Min Read

संगम स्नान की जिद छोड़ें, किसी भी घाट पर नहा लीजिए…

प्रयागराज:- महाकुंभ मेला 2025 में मौनी अमावस्या के दिन भोर की भगदड़ के बाद अखाड़ों के संत भी व्यथित हो गए हैं। अखाड़ों ने आज का अमृत स्नान रद्द कर दिया है। वहीं स्वामी रामभद्राचार्य ने लोगों से अपील की है कि वो भीड़ और ऐसे हालात को देखते हुए संगम स्नान की जिद छोड़ें और नजदीकी घाटों पर स्नान करें।


क्या कहा साध्वी निरंजना ज्योति ने
महाकुंभ मेले में भगदड़ के बाद अखाड़ों ने आज यानी मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया है। साध्वी निरंजना ज्योति ने कहा कि ‘यह एक दुखद घटना है. जो कुछ भी हुआ वह ठीक नहीं था। अखाड़ा परिषद ने जनहित को ध्यान में रखते हुए अपना अमृत स्नान रद्द करने का निर्णय लिया है। संगम पर एकत्रित श्रद्धालुओं की संख्या अनुमान से अधिक है। मैं लोगों से अपील करती हूं कि पूरा मेला क्षेत्र कुंभ है, इसलिए वे केवल त्रिवेणी घाट ही नहीं बल्कि किसी भी घाट पर स्नान कर सकते हैं।

क्या कहा स्वामी रामभद्राचार्य ने
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने महाकुंभ भगदड़ के बाद कहा कि ‘मैं सभी भक्तों से अपील करता हूं कि आज प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ी है, इसलिए वे केवल संगम घाट पर ही पवित्र स्नान करने की जिद न करें। अभी उन्हें अपना शिविर नहीं छोड़ना चाहिए और उनकी सुरक्षा की तलाश करें।

संगम पर जाने की जिद छोड़ें
आध्यातिक गुरु देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि ‘मैं संगम घाट पर नहीं गया क्योंकि वहां भीड़ बहुत ज्यादा होती है। मेरी लोगों से अपील है कि संगम घाट पर ही स्नान करने की जिद न करें। पूरी गंगा और यमुना नदियां इस समय ‘अमृत’ हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!