रिपोर्ट- बृजेश प्रजापति
बंगरा (झांसी)- इस समय विद्युत विभाग द्वारा अपने बिजली उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना चला रहा है। जिससे सभी बिजली उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाएं। पत्रकार वार्ता में उपखंड अधिकारी अनिल सागर एवं जूनियर इंजीनियर सुभाष संयुक्त रूप से बताया है कि इस समय बिजली विभाग अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना चला रहा है। जिसमें उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट दी जाएगी। इस योजना को तीन चरण में बांटा गया जो 15 दिसम्बर 31 दिसम्बर तक 1 जनवरी से 15 जनवरी और तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी अनिल सागर ने बताया है कि सभी प्रकार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए सभी प्रकार के भुगतान के विकल्प मौजूद है। उन्होंने सभी से अपील की है सभी उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाएं।
ओ टी एस योजना का सभी उपभोक्ता लाभ उठाएं: अनिल सागर

Leave a comment