नोट घाट पुल से वेतवा नदी में छलांग लगा युवक ने दी जान

Bhupendra Gupta
4 Min Read

बड़ागांव पारीछा के बीच नदी में शव उतराता मिलने से परिवार में मचा कोहराम

रिपोर्ट- पवन जैन
बरुआसागर (झांसी)-
मध्यप्रदेश के जनपद निवाड़ी ग्राम देवरी निवासी एक युवक ने बेतवा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसको देखकर वहां पर उपस्थित लोगों ने शोर मचाया जब तक वह युवक नदी तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही थाना बरुआसागर प्रभारी अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और युवक को गोताखोरों से तलाश करवाया। लेकिन उसका आज शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बरुआसागर क्षेत्रान्तर्गत बहने वाली बेतवा नदी पर बने नोट घाट पुल पर गत शुक्रवार को मध्यप्रदेश जिला निवाड़ी के ग्राम देवरी निवासी लगभग 34 वर्षीय अजय पुत्र अमान वंशकार ने प्रातः कपड़े एवं साइकिल घाट पर ही रखकर छलांग लगा दी। जिसको वहां उपस्थित लोगों ने देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच नदी में पानी का तेज बहाव होने की वजह से उसका कहीं अता पता नहीं चल सका।इसी दौरान किसी ने बरुआसागर पुलिस को घटना के सम्बंध में सूचना दे दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता मिश्रा अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और युवक के कपड़े व साइकिल को कब्जे में लेकर युवक की खोजबीन शुरू करा दी।
लेकिन नदी में पानी का बहाव तेज होने से उसका कहीं अतापता नहीं चल सका ।
आज शनिवार को सुबह से ही फिर नदी में युवक की तलाश शुरू की गई। इसी दौरान पारीछा के बड़ागांव के मध्य नदी में उतराता युवक का शव बरामद हो गया।
शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक युवक अजय वंशकार बेरोजगारी का दंश झेल रहा था।

बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
युवक द्वारा नोट घाट पुल से बेतवा में कूदकर दी गई जान के बाद परिवार में कोहराम मच गया। खबर पाकर आनन-फानन में परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने उसकी पहचान अजय के रूप में की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वह पत्नी से विवाद करके वह घर से चला गया था। लोगों ने बताया कि उसकी दो बेटी व एक बेटा है। उसकी मौत के बाद बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।

बहाव में बहता चला गया युवक द्वारा साइकिल घाट पर खड़ी और कपड़े रखे। इसके बाद करीब 40 फीट नीचे नोट घाट पुल से बेतवा नदी में छलांग लगा दी। जब लोगों ने तेज आवाज सुनी तब घटना की जानकारी हो सकी। गोताखोरों ने काफी तलाश किया। लेकिन, पता नहीं चल सका। वहीं रात अधिक और पानी का तेज भी सामने आया। शनिवार फिर उसकी तलाश की गई। बाद में शव बरामद हुआ। बताया, पानी के तेज बहाव में युवक बहता चला गया। इसी वजह से पारीछा एंव बड़ागांव के बीच तक पहुंच गया।

सबको आखरी सलाम
सूत्रों की मानें तो मृतक अजय घर से आत्महत्या की कह कर घर से निकला था और परिजनों को फोन पर सबको आखरी सलाम बोलकर गुम हो गया था।

बोले परिजन
परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी से सब्जी लाने को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी साथ ही मृतक पर समूह का कुछ कर्जा भी था जिसको लेकर वह परेशान रहता था ।और घर पर पिता को फोन कर आत्महत्या करने की बात कह नदी में छलांग लगा दी थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!