रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
कटेरा (झाँसी)- स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को नवरात्रि पर्व को लेकर नगर व सम्भ्रांत नागरिक व दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने वालों के साथ पीस कमेटी की बैठक सीओ मऊरानीपुर लक्ष्मीकांत गौतम की अध्यक्षता हुई। सीओ ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि त्योहार शांति और सौहार्द के साथ खुशनुमा माहौल में मनाएं।
शरदीय नवरात्रि पर्व 3 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा है जिसके चलते नगर एवं क्षेत्र के नवरात्री कमेटी के सदस्यों को मातारानी के पंडालों में बिजली के खुले तारो को न लगाने, तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने एवं अग्निशमन यंत्र को रखे जाने के बावत बताया गया अग्निशमन यंत्र न होने पर बालू से भरी हुई बाल्टिया दुर्गा पाण्डलो में रखना सुनिश्चित करे।
सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट एवं आहत करने वाली विद्वेषपूर्ण पोस्टो को लाइक, शेयर, कॉमेंट न करे ऐसा करना आपको भारी महंगा पड़ सकता है।
देवी पाण्डलो में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने बालो भजनों को न बजाये। बैठक में आये हुए सभी युवाओ से सोशल मीडिया का दुरुपयोग न करने की अपील की गई।
किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल सूचित करें। उन्होंने कहा कि परंपरागत मार्ग से ही प्रतिमा विसर्जन करें। विसर्जन यात्रा में डीजे प्रतिबंधित रहेगा। कहीं भी रास्ते में अगर बिजली के तार लटक रहे हों तो उसका विशेष ख्याल रखें जिससे त्योहार में खलल न पड़े।
सीओ बोले- शान्ति पूर्ण ढंग से करें कार्यक्रम
पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने बैठक में कहा कि, सभी क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक त्योहारों को मिलजुलकर मनाएं। जिससे क्षेत्र की शान्ति व्यवस्था कायम रहे। साथ ही क्षेत्रीय लोगों से अपने घर के बाहर और प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। इसके अलावा कहा कि अगर कोई किसी भी प्रकार से क्षेत्र की शान्ति भंग करने का दुस्साहस करता है, तो ऐसे लोगों की पुलिस को तत्काल सूचना दें। ऐसे अराजक लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त वैधानिक कार्यवाही करेगी।
चिन्हित स्थानों पर ही करें विसर्जन
प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि कटेरा थाना क्षेत्र में करीब 22 स्थानों पर नवरात्रि में श्रद्धालुओं द्वारा दुर्गा प्रतिमाओं के लिए पंडाल लगाए जाते हैं। जिनका विसर्जन चिन्हित तालाबों पर किया जाएगा। जहां पर पुलिस बल तैनात होगा।
यह लोग रहे मौजूद
शांति समिति की बैठक में चेयरमैन धनीराम डबरया, प्रधान प्रतिनिधि डॉ लाखन सिंह यादव, राजेन्द्र सिंह लारोंन, रामभरोसे सोनी, योगेन्द्र यादव, महेश कटेरिया, रूपेन्द्र राय, सदाराम यादव, जितेन्द्र साहू, पार्षद अंकित गुप्ता, प्रताप सिंह चौहान, कमलेश पंडा, बालकृष्ण अहिरवार, अशोक आर्य, पत्रकार भूपेन्द्र गुप्ता, दिनेश साहू, सतेन्द्र राय, अरविन्द्र आर्य, उपनिरीक्षक विशेष पाल, सुरेशचंद्र तिवारी, सूरज कुमार, हेo काo मनोज कुमार कांस्टेबल राकी राजपूत, गौतम गुर्जर, नफीश अहमद सहित स्टाफ मौजूद रहा।