एक शाम हारे के सहारे खाटू श्याम के नाम आज होगा कार्यक्रम
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
कटेरा (झांसी)- कस्बा के वीरांगना झलकारीबाई स्टेडियम में मेला जलविहार महोत्सव के समापन की बेला पर आज शनिवार की शाम हारे के सहारे बाबा श्याम का अलौकिक दरबार सजेगा और भव्य भजन संध्या होगी। कार्यक्रम का आरंभ शाम 8 बजे होगा। इस अवसर पर श्याम जगत के ख्यात गायक कलाकार मधुर भजनों की प्रस्तुती देंगे और बाबा की स्तुती करेंगे।
इस आयोजन में श्याम जगत के विख्यात भजन गायक केतन तिवारी छतरपुर, शालिनी मिश्रा लखनऊ और यश राज जयपुर, विक्की शर्मा, समृद्धि गुप्ता देहली आदि भजन गायक बाबा का गुणगान करेंगे। श्री श्याम संकीर्तन में बाबा श्याम के दरबार को विशेष रूप से सजाया जाएगा। भजन संध्या में श्याम म्यूजिकल ग्रुप ग्वालियर द्वारा बाबा श्याम का गुणगान श्याम प्रेमियों के साथ किया जाएगा। चेयरमैन धनीराम डबरया, कार्यक्रम संयोजक अंकित गुप्ता (पिन्टू), व प्रताप सिंह चौहान ने जनता जनार्दन से बाबा श्याम के भजनों शामिल होने की अपील की