रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
कटेरा (झांसी)- मेला जलविहार महोत्सव कटेरा में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में झलकारी बाई स्टेडियम में तीसरी रात नाट्य मंचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन (आदित्य), विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र सिंह परीक्षा जिलाध्यक्ष (कांग्रेस पार्टी), व अनिल रिछारिया ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। नाट्य मंचन कार्यक्रम के संयोजक पार्षद शांति देवी आर्य व बालकृष्ण अहिरवार रहे। मंच संचालन महेश कटैरिया व सुखनंदन वर्मा ने किया। कार्यक्रम संयोजक ने अतिथियों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। चेयरमैन धनीराम डबरया ने स्मृति चिन्ह भेंट किये। मंच संचालन कर रहे महेश कटैरिया व सुखनंदन वर्मा का कार्यक्रम संयोजक ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
ओमप्रकाश लिपिक, विवेक जैन, मुकेश अहिरवार (नगर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी), परवेज खान (नगर अध्यक्ष सपा), कैलाश यादव, राजाराम कुशवाहा, राजेश यादव, शिवम प्रताप सिंह, जमुना यादव, अखलेश नामदेव, राजकुमार अहिरवार, पार्षद अंकित गुप्ता, प्रताप सिंह चौहान, बालकृष्ण अहिरवार, पवन अहिरवार, राजकुमार यादव, लालाराम अहिरवार आदि ने अतिथियों का माल्यापर्ण स्वागत किया। मुख्य अतिथि प्रदीप जैन (आदित्य) ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा गया कि मेला आपसी प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है। मेला जलविहार महोत्सव मऊरानीपुर, रानीपुर लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इस मेले के आयोजक मंडल नगर पंचायत कटेरा द्वारा भी बड़े ही धूमधाम के साथ मेला जलविहार महोत्सव को आयोजित किया जाता है। जिसमें दूरदराज से बड़े-बड़े कलाकारों को बुलाया जाता है। तथा इस मेले में सर्व धर्म के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। जिसकी ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है। और ऐसे ही इस मेले की ख्याति हमेशा बनी रहे। कटेरा मेला महोत्सव को राज्य महोत्सव का दर्जा मिलना चाहिए।
उद्घाटन समापन के बाद नाट्य मंचन कार्यक्रम में भक्त पूरन मल नाटक मंचन किया। नाट्य मंचन कार्यक्रम की शुरुआत सत्यम शिवम सुन्दरम वंदना से की। कार्यक्रम में दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया।

बुंदेली राई व लोकनृत्य का कार्यक्रम आज
बता दें कि मेला जलविहार महोत्सव के 156वें आयोजन के अवसर पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा। मेला जलविहार महोत्सव में आज की रात अखिल भारतीय बुंदेली राई व लोकनृत्य कार्यक्रम में प्रसिद्ध राई गायक रामाधीन पार्टी के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
चेयरमैन धनीराम डबरया व कार्यक्रम संयोजक पार्षद प्रताप सिंह चौहान व मिथलेश राजकुमार यादव ने जनता जनार्दन से बुन्देली राई लोकनृत्य आयोजन में शामिल होने की अपील की है।