रिपोर्ट- आशीष उपाध्याय
टहरौली (झांसी) गायत्री परिवार टहरौली द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन 15 सितंबर को किया जा रहा है। इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है कि युवा अपने आप को पहचानें एवं सही दिशा में अपनी ऊर्जा को लगाएं। कार्यक्रम के सम्बंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में झांसी शक्तिपीठ से पधारे पुरोहितजी ने कहा कि देखा जाता है कि युवा व्यसनों में पड़ कर अपनी ऊर्जा और बर्बाद कर देते हैं जिससे उनका जीवन अंधकार में भटक जाता है। यदि युवाओं अच्छे रास्ते पर लाना है तो उनसें अच्छे संस्कारों का बीजारोपण करना पड़ेगा। बैठक में शक्तिपीठ झांसी से आशाराम कुशवाहा, पुरोहितजी, संजीव खरे, सूर्या कुशवाहा कार्यक्रम की तैयारियों की प्रगति देखने आये हुए थे। इस मौके पर राधा मोहन गुप्ता, किशोरी लाल यादव, रमेश चन्द्र बिरथरे, राकेश झा, डॉ मोना राजा बुंदेला, संजय शर्मा, उमा शंकर पाठक, राजकुमार प्रजापति आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय युवा सम्मेलन कल

Leave a comment