बंगरा (झाँसी)- जनपद में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत चोरों व बकायादारों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज उपखण्ड अधिकारी मऊरानीपुर अनिल कुमार सागर के नेतृत्व में अवर अभियन्ता सुभाष कुमार द्वारा टीम सहित की गई ताबड़तोड़ छापामारी में डेढ़ दर्जन से अधिक विद्युत चोरी के मामले पकड़े है। उपखण्ड अधिकारी मऊरानीपुर अनिल कुमार सागर ने बताया कि दीपक यादव मऊरानीपुर देहात सुरेन्द्र सिंह यादव बंगरा, सन्दीप यादव चिरकना, योगेन्द्र पटैरिया रूपाधमना, कुन्दन पाल जलालपुरा, अम्बरीश बबेले जलालपुरा, रनमत यादव जलालपुरा, मीरा साहू मेढ़की, संजय यादव मेढ़की, मकुन्दी यादव बंगरा, हरप्रसाद रानीपुर, रामलाल रानीपुर, हीरालाल रानीपुर, नन्दकिशोर रानीपुर, संजय सोनी जावन आदि गाँवों में चोरी करते हुए पकड़े गए हैं।आरोपियों के विरुद्ध धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। विद्युत विभाग की कार्यवाही से चोरी करने वालों में हड़कम्प मचा हुआ है।